Noun in Hindi: Definition, Types and Examples | Noun Chart 2023

Noun, English Grammar में Parts of Speech का सबसे पहला topic है। इस पोस्ट में Noun की definition, types आदि को examples सहित सरल तरीके से explain किया गया है।

Noun in Hindi
Noun in Hindi

Definition of Noun in Hindi | Noun Definition in Hindi

साधारण शब्दों में Noun की परिभाषा,

A Noun is the name of a person, thing, place, animal, or bird.
(किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, पशु, या पक्षी के नाम को संज्ञा कहते हैं)

अर्थात् हम कह सकते हैं…Noun = Name

व्यापक अर्थ में Noun की परिभाषा,

Noun के अंतर्गत दो प्रकार की चीजें आती हैं-

1: The Name of a person, thing, place, animal, or bird
(किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, पशु, या पक्षी का नाम)

हम इस संसार में जो भी अपनी आंखों से देखते हैं चाहे वह कोई व्यक्ति हो, वस्तु हो, स्थान हो, या कोई पशु या पक्षी हो उसे किसी न किसी नाम से अवश्य पुकारते हैं, हम उसे जिस नाम से पुकारते हैं, उस नाम को ही Noun (संज्ञा) कहा जाता है।

जैसे
(1) हमने रास्ते में जाते हुए किसी व्यक्ति को देखा और उसे दिनेश कहकर पुकारा, तो दिनेश एक Noun हुआ।
(2) हमने एक जानवर को देखा और उसे घोड़ा कहा, तो घोड़ा शब्द एक Noun हुआ।
(3) हमने किसी पक्षी को उड़ते हुए देखा और उसे तोता कहा, तो तोता यहाँ एक Noun हुआ।
(4) हमें रास्ते में कोई चीज दिखी और उसे पेड़ कहकर पुकारा, तो पेड़ (tree) एक Noun हुआ।

Examples:

किसी व्यक्ति (Person) का नामMohan, Sohan, Rohan, Sachin, etc.
किसी वस्तु (Thing) का नामChair, Water, Wheat, Wood, Gold, Book, etc.
किसी स्थान (Place) का नामJaipur, Mumbai, Cricket Ground, Classroom, etc.
किसी पशु /पक्षी (Animal, Bird) का नामCow, Fish, Shark, Snake, Pigeon, etc.

Also Read: Subject-Verb Agreement Rules

2: Feelings and ideas (भाव और विचार)

वे सभी feelings and ideas (भाव और विचार) जिन्हें हम न देख सकते हैं और न छू सकते हैं केवल महसूस कर सकते हैं, वे भी Noun होते हैं।

जैसे– ईमानदारी (Honesty), दयालुता (Kindness), बहादुरी (Bravery), सुंदरता (Beauty), धैर्य (Patience), प्यार (Love), खुशी (Happiness), दुःख (Sorrow), सच्चाई (Truth), Death (मृत्यु), Life (जीवन)…etc.

Types of Noun in Hindi | Kinds of Noun in Hindi

There are five kinds of Nouns.
(Noun पाँच प्रकार के होते हैं)

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
4. Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

इन सभी को एक-एक करके examples सहित समझते हैं-

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

The Name of a particular person, place, or thing is called a ‘Proper Noun‘.

◾ किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु के नाम को Proper Noun कहते हैं। हिंदी में इसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहा जाता है

अर्थात्…Proper Noun = Proper Name

किसी विशेष व्यक्ति (Person) का नामMohan, Rabindranath Tagore, Sachin Tendulkar, Indira Gandhi, Swami Vivekananda, etc.
किसी विशेष स्थान (Place) का नामNew Delhi, Kolkata, London, New York, Japan, Andaman Nicobar Island, etc.
किसी विशेष वस्तु (Thing) का नामRamayana, Bible, Ganga, Earth, Sun, Moon, Taj Mahal, Burj Khalifa, Statue of Unity, Mount Everest, etc.

Note: Proper Noun का पहला अक्षर (Letter) हमेशा Capital में लिखा जाता है।

Examples of Proper Noun Sentences:

  • Rohit is my best friend.
    (रोहित मेरा सबसे अच्छा दोस्त है)
  • Indira Gandhi was the first woman Prime Minister of India.
    (इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं)
  • Jaipur is known as the pink city of India.
    (जयपुर को भारत का गुलाबी शहर कहा जाता है)
  • Burj Khalifa is the tallest building in the world.
    (बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है)
  • The Ramayana is a holy book.
    (रामायण एक पवित्र ग्रंथ है)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में Rohit, Jaipur, India, Burj Khalifa, Ramayana आदि Proper Nouns हैं।

▶ ▶ Read Proper Noun in detail

2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)

A Noun that does not refer to the name of a particular person, place or thing, but refers to the entire caste, class or category is called a ‘Common Noun‘.

◾ वह Noun जिससे किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु के नाम का बोध न होकर पूरी जाति, वर्ग (class) या श्रेणी (category) का बोध होता है उसे Common Noun कहते हैं। हिंदी में इसे जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है।

Examples: Boy, Girl, Teacher, Book, School, State, Country, Hospital, etc.

Difference between Proper Noun and Common Noun

Proper Noun एवं Common Noun को पहचानने में कई बार confusion हो जाता है। इसे दूर करने के लिए एक table को समझिए-

Common Noun (category)Proper Noun (proper name)
BoyMohan, Rohan
GirlSita, Geeta
TeacherVishnu Gupta
Person/ ManRabindranath Tagore, Sachin Tendulkar
CityJaipur, Agra, Paris
StateRajasthan, Punjab
CountryIndia, Brazil, France
BookRamayana, Bible
SchoolModern Public School, Delhi Public School
FestivalDiwali, Holi, Eid
Building/ MonumentTaj Mahal, Burj Khalifa
RiverGanga, Yamuna, Amazon
CompanyRR Private Limited, Sony, LG
BankState Bank of India, Punjab National Bank
HospitalCity Hospital, Appolo Hospital
CollegeSt. John’s College, St. Xavier’s College
UniversityDelhi University, Jawaharlal Nehru University
DaySunday, Monday
MonthJanuary, February
PlanetEarth, Jupiter, Mars
FilmTitanic, Jurassic Park

इस table से आपको समझ में आ गया होगा कि-

1. यदि किसी व्यक्ति, स्थान, या वस्तु की जाति, वर्ग (class) या श्रेणी (category) का बोध हो, तो वह Common Noun होता है।

2. यदि किसी व्यक्ति, स्थान, या वस्तु का प्रॉपर नाम आए तो वह Proper Noun होता है।

जैसे

Boy ➡ यह Noun “लड़का” जाति को दर्शा रहा है अतः Common Noun है।
Mohan, Rohan ➡ ये लड़कों के नाम हैं अतः Proper Nouns हैं।

City ➡ यह Noun “शहर” वर्ग/श्रेणी को दर्शा रहा है अतः Common Noun है।
Jaipur, Agra ➡ ये शहरों के नाम हैं अतः Proper Nouns हैं।

Building ➡ यह Noun “इमारत” वर्ग/श्रेणी को दर्शा रहा है अतः Common Noun है।
Taj Mahal, Burj Khalifa ➡ ये इमारतों के नाम हैं अतः Proper Nouns हैं।

Examples of Common Noun Sentences:

  • My favourite city is Jaipur.
    (मेरा पसंदीदा शहर जयपुर है)
  • She bought a new car yesterday.
    (उसने कल एक नई कार खरीदी)
  • She borrowed a book from the library.
    (उसने पुस्तकालय से एक किताब उधार ली)
  • The teacher praised the students for their hard work.
    (शिक्षक ने छात्रों की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की)
  • The Taj Mahal is a beautiful building.
    (ताजमहल एक खूबसूरत इमारत है)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में city, car, book, library, teacher, student, building आदि Common Nouns हैं।

▶ ▶ Read Common Noun in detail

3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

English language में अनेक words ऐसे होते हैं जिनसे एक group (समूह) का बोध होता है।
जैसे– Crowd (भीड़), family (परिवार), team (दल), flock (झुण्ड), Bunch (गुच्छा) आदि

  • Crowd (भीड़): भीड़ का अर्थ होता है एक से अधिक व्यक्तियों का समूह, एक व्यक्ति को हम भीड़ (crowd) नहीं बोल सकते।
  • Family (परिवार): परिवार का अर्थ होता है एक से अधिक व्यक्तियों का समूह जो एक साथ रहता है, एक व्यक्ति को हम परिवार (family) नहीं बोल सकते।
  • Team (दल): टीम का अर्थ होता है एक से अधिक व्यक्तियों समूह जो किसी काम/उद्देश्य को पूरा करने के लिए मिलकर काम करता है, एक व्यक्ति को हम टीम (team) नहीं कह सकते।

Definition:

A Noun that refers to a group of people, animals, or things as one unit is called a ‘Collective Noun’.

◾ वह Noun जिससे एक ही प्रकार के व्यक्तियों, जानवरों या वस्तुओं के समूह (group) का बोध होता है उसे Collective Noun कहते हैं। हिंदी में इसे समूहवाचक संज्ञा कहा जाता है।

अर्थात्… Collective Noun = a group of people, animals, or things

A group of…Collective Nouns
A group of peopleCrowd, Mob (भीड़)
A group of playersTeam (दल)
A group of soldiersArmy (सेना)
A group of birdsFlock (पंक्षियों का झुंड)
A group of animals/cattleHerd (जानवरों का झुंड)
A group of studentsClass (वर्ग)
A group of flowersBunch (गुच्छा)
A group of singersChoir (गायक-मंडली)
A group of musiciansBand (संगीत मंडली)
A group of starsGalaxy (आकाश गंगा)
A group of directorsBoard (मंडल)

Examples of Collective Noun Sentences:

  • The team worked hard to win the championship.
    (टीम ने चैंपियनशिप जीतने के लिए कड़ी मेहनत की)
  • We saw a flock of geese in the lake.
    (हमने झील में हंसों का झुंड देखा)
  • A large crowd gathered in the town square for the protest.
    (विरोध को लेकर कस्बे के चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई)
  • A herd of cows was grazing in the field.
    (खेत में गायों का झुंड चर रहा था)
  • The board completely disregarded my recommendations.
    (बोर्ड ने मेरी सिफारिशों को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दिया)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में team, flock, crowd, herd, board आदि Collective Nouns हैं।

▶ ▶ Read Collective Noun in detail

4. Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)

A Noun that refers to a metal or substance from which other things can be made is called a ‘Material Noun’.

◾ Material Noun के अंतर्गत वे धातु या पदार्थ (metal or substance) आते हैं जिनसे अन्य वस्तुएँ बनाई जा सकती हैं। हिंदी में इसे पदार्थवाचक संज्ञा कहा जाता है।

Examples: Gold, Silver, Wood, Wheat, Glass, Plastic, Iron, Milk, etc.

  • इनका प्रयोग कच्चे माल (raw material) के रूप में किया जाता है।
  • इनको हम गिन नहीं सकते, इनकी केवल माप तौल कर सकते हैं।

Material Noun को निम्न examples से समझिए-

(1) Gold (सोने)/Silver (चांदी) से ➡ coins (सिक्के) या rings (अंगूठी) बनाये जाते हैं।

(2) Wood (लकड़ी) से ➡ table, chair, cupboard आदि बनते हैं।

(3) Glass (काँच) से ➡ बहुत सारी चीजें जैसे– खिड़कियां (windows), पानी के गिलास आदि बनाये जाते हैं।

(4) Iron (लोहे) से ➡ बहुत सारी चीजें जैसे– मशीनें (machine), दरवाजे आदि बनाये जाते हैं।

(5) Plastic (प्लास्टिक) से ➡ बहुत सारी चीजें जैसे– बाल्टी (bucket), बोतल आदि बनाये जाते हैं।

(6) Milk (दूध) से ➡ दही (curd), छाछ (buttermilk) आदि बनते हैं।

▶ अतः यहाँ Gold, Silver, Wood, Glass, Iron, Plastic, Milk, आदि Material Nouns हुए।

Examples of Material Noun Sentences:

  • My sister’s necklace is made of gold.
    (मेरी बहन का हार सोने का बना है)
  • These toys are made from tough plastic.
    (ये खिलौने कठोर प्लास्टिक से बने हैं)
  • The table is made of wood.
    (मेज लकड़ी से बनी है)
  • The bridge was built with iron.
    (पुल लोहे से बनाया गया था)
  • The price of wheat has increased by 10%.
    (गेहूं के दाम में 10% की बढ़ोतरी हुई है)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में gold, plastic, wood, iron, wheat आदि Material Nouns हैं।

5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

Abstract Nouns refer to feelings and ideas that we cannot see or physically touch but can only feel.

◾ वे सभी feelings and ideas (भाव और विचार) जिन्हें हम न देख सकते हैं और न छू सकते हैं केवल महसूस (feel) कर सकते हैं, Abstract Noun कहलाते हैं। हिंदी में इन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है।

◾ ये अमूर्त (bodiless) होते हैं अर्थात् इनका कोई Physical form नहीं होता। अतः इन्हें “Non-physical nouns” भी कहा जाता है।

Examples: Love (प्यार), Happiness (ख़ुशी), Sadness (दुःख), Truth (सच्चाई) , Courage (साहस), Honesty (ईमानदारी), Kindness (दयालुता), Freedom (आज़ादी), Beauty (सुंदरता), etc.

Abstract Noun को निम्न examples से समझिए-

(1) Happiness (ख़ुशी) ➡ एक feeling है जिसको हम देख या छू नहीं सकते, केवल महसूस कर सकते हैं।

(2) Truth (सच्चाई) ➡ को हम देख या छू नहीं सकते, केवल महसूस कर सकते हैं।

(3) Love (प्यार) ➡ को हम देख या छू नहीं सकते, केवल महसूस कर सकते हैं।

(4) Freedom (आज़ादी) ➡ एक idea (विचार) है जिसको हम देख या छू नहीं सकते, केवल महसूस कर सकते हैं।

▶ अतः यहाँ Happiness, Truth, Love, Freedom, etc. Abstract Noun हुए।

Examples of Abstract Noun Sentences:

  • We can’t buy happiness with money.
    (हम पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते)
  • Love is the most beautiful feeling in the world.
    (प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है)
  • Honesty is always the best policy.
    (ईमानदारी हमेशा सबसे अच्छी नीति होती है)
  • Courage is needed to face difficult challenges.
    (कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए साहस की जरूरत होती है। )
  • His kindness towards animals is truly admirable.
    (जानवरों के प्रति उसकी दयालुता वाकई काबिले तारीफ है)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में happiness, love, honesty, courage, kindness आदि Abstract Nouns हैं।

Examples of Noun Sentences in Hindi

1. He visited the Eiffel Tower in Paris last summer.
(उसने पिछली गर्मियों में पेरिस में एफिल टॉवर की यात्रा की)

2. The ring was made of silver.
(अंगूठी चांदी की बनी थी)

3. The Taj Mahal is located in Agra.
(ताजमहल आगरा में स्थित है)

4. My favourite cricket player is Sachin Tendulkar.
(मेरे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं)

5. The largest continent in the world is Asia.
(विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है)

6. All the students were excited for their field trip.
(सभी छात्र अपनी फ़ील्ड ट्रिप के लिए उत्साहित थे)

7. The doctor examined the patient carefully.
(डॉक्टर ने मरीज की बारीकी से जांच की)

8. A flock of birds was flying in the sky.
(आकाश में पक्षियों का झुण्ड उड़ रहा था)

9. The police kept the mob under control.
(पुलिस ने भीड़ को काबू में रखा)

10. The sky was filled with a galaxy of stars.
(आकाश तारों की आकाशगंगा से परिपूर्ण था

11. Freedom is a fundamental human right.
(स्वतंत्रता एक मौलिक मानव अधिकार है)

12. I decided to join the army after graduation.
(ग्रेजुएशन के बाद मैंने सेना में जाने का फैसला किया)

13. He bought a dozen eggs from the market.
(उसने बाजार से एक दर्जन अंडे खरीदे)

14. The electric wires are made of copper and aluminium.
(बिजली के तार तांबे और एल्यूमीनियम से बने होते हैं)

15. Indian soldiers showed great courage in the battle.
(भारतीय सैनिकों ने युद्ध में अदम्य साहस का परिचय दिया)

16. This window is made of glass.
(यह खिड़की शीशे की बनी है)

17. The ego is the biggest enemy of success.
(अहंकार सफलता का सबसे बड़ा शत्रु है)

18. She loves wearing cotton dresses in the summer.
(उसे गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहनना बहुत पसंद है)

19. Don’t underestimate your own strength.
(अपनी खुद की ताकत को कम मत समझो)

20. Rohan bought a diamond bracelet for his wife.
(रोहन ने अपनी पत्नी के लिए एक हीरे का कंगन खरीदा)

21. The tennis racket is made of graphite fibre.
(टेनिस रैकेट ग्रेफाइट फाइबर का बना होता है)

Noun Quiz (based on types of noun)

इस पोस्ट को पढने के बाद आप Types of Noun Quiz (set-1) के द्वारा अपनी knowledge को test कर सकते हैं।

Final thoughts

प्रिय पाठकों, आप सभी से निवेदन है कि Noun in Hindi की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें। हमारी इस website पर English-related content सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है, कृपया हमसे जुड़े रहें।

Also read-

FAQs-

Q: Noun किसे कहते हैं ?

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, पशु, या पक्षी के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे- Mohan, Sohan, Chair, Water, Jaipur, etc.

Q: Noun कितने प्रकार के होते हैं ?

Noun पाँच प्रकार के होते हैं-

1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
4. Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

Q: लकड़ी (wood) कौन सा Noun है ?

लकड़ी एक Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा) है।

Share post:

Leave a comment

error: Content is protected !!