Adjective in Hindi: Definition, Types, Chart and Examples 2024

Adjective, English Grammar में Parts of Speech का तीसरा महत्वपूर्ण topic है। इस पोस्ट में Adjective की definition, types आदि को बेहतरीन तरीके से explain किया गया है।

Adjective in Hindi
Adjective in Hindi

Adjective Meaning in Hindi | What is Adjective in Hindi?

An Adjective is a word that describes a noun or pronoun.

वह शब्द जो किसी Noun या Pronoun की विशेषता बताता है, उसे Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे विशेषण कहा जाता है।

Examples: Big, brave, sweet, intelligent, tall, lazy, happy, black, poor, bright, etc.

अर्थात् Adjective निम्न दो की विशेषता बताता है-

1. किसी Noun की
2. किसी Pronoun की

1. किसी Noun की

  • Mohan is honest.
    (मोहन ईमानदार है)

यहाँ Mohan एक Noun है और honest शब्द Mohan (noun) की विशेषता बता रहा है कि मोहन कैसा लड़का है तो यहाँ honest एक adjective हुआ। अतः honest (adjective) से हमें मोहन की विशेषता का पता लगा कि मोहन ईमानदार है।

  • Rajdhani Express is a fast train.
    (राजधानी एक्सप्रेस एक तेज रफ़्तार वाली ट्रेन है)

▶ यहाँ fast शब्द राजधानी एक्सप्रेस नामक train (Noun) की विशेषता बता रहा है कि ट्रेन कैसी है तो यहाँ fast एक adjective हुआ। अतः fast (adjective) से हमें ट्रेन की विशेषता का पता लगा कि ट्रेन तेज रफ़्तार से चलने वाली है

2. किसी Pronoun की

  • He is clever. (वह चालाक है)
  • He is tall. (वह लंबा है)

▶ यहाँ He एक pronoun है जो किसी व्यक्ति के लिए प्रयोग किया गया है और “clever” और “tall” शब्द he (pronoun) की विशेषता बता रहे हैं कि वह व्यक्ति कैसा है तो यहाँ clever और tall दोनों adjectives हुए। अतः clever और tall (adjectives) से हमें उस व्यक्ति की विशेषता का पता लगा कि वह चालाक/लंबा है।

Features of Adjective:

1. यह किसी Noun या Pronoun के बारे में अतिरिक्त जानकारी (additional information) प्रदान करता है।

2. प्रत्येक Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि) की कोई न कोई खास विशेषता अवश्य होती है या उसमें कोई न कोई ऐसा खास गुण अवश्य होता है जिससे उसकी अलग पहचान बनती है, उसकी इसी विशेषता या गुण को बताने के लिए Adjective (विशेषण) का प्रयोग किया जाता है।

Use of Adjective in Hindi

आपने देखा होगा कि English में Adjective का प्रयोग Noun के पहले किया जाता है और Noun के बिना भी। जैसे:-

  • Rohan is a clever boy. (Noun के पहले)
  • Rohan is clever. (Noun के बिना)

इस आधार पर हम कह सकते है कि Adjective का प्रयोग दो प्रकार से किया जाता है-

1. Attributive use
2. Predicative use

इन दोनों को सरल तरीके से examples सहित समझिए-

1. Attributive use

जब किसी Adjective का प्रयोग Noun के पहले किया जाता है, तो उसे Attributive use कहते हैं।

Adjective Noun
Good boy
Beautiful girl
Bighouse
Redpen
  • James is a good boy.
  • She is a beautiful girl.
  • That’s a big house.
  • I need a red pen.

2. Predicative use

जब किसी Adjective का प्रयोग Noun के पहले नहीं किया जाता बल्कि Subject के रूप में प्रयुक्त Noun या Pronoun की विशेषता बताने के लिए किया जाता है, तो उसे Predicative use कहते हैं।

  • The flowers are beautiful.
  • The car is new.
  • He is happy today.
  • The cake was delicious.

▶ उपर्युक्त वाक्यों में beautiful, new, happy, honest, delicious आदि adjectives हैं। इनके पहले किसी Noun का प्रयोग नहीं हुआ है बल्कि ये Subject के रूप में प्रयुक्त Noun/Pronoun ‘flowers‘, ‘car‘, ‘he‘, ‘cake‘ की विशेषता बता रहे हैं। अतः इसे Predicative use कहते हैं।

  • He saw a beautiful rose in the garden. (Attributive use)
  • The dress was beautiful. (Predicative use)

Types of Adjective in Hindi | Kinds of Adjective in Hindi

English Grammar में Adjective 10 प्रकार के होते हैं जिनको नीचे examples सहित समझाया गया है:-

1. Descriptive Adjective (गुणवाचक विशेषण)
2. Quantitative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण)
3. Numeral Adjective (संख्यावाचक विशेषण)
4. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)
5. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)
6. Possessive Adjective (संबंधवाचक या अधिकारसूचक विशेषण)
7. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
8. Distributive Adjective (वितरणवाचक विशेषण)
9. Emphasizing or Emphatic Adjective (बलसूचक विशेषण)
10. Exclamatory Adjective (विस्मयादिबोधक विशेषण)

1. Descriptive Adjective (गुणवाचक विशेषण)

A descriptive adjective is an adjective that describes the quality, size, colour, shape, condition, etc. of a noun.

◾वह adjective जो किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि) के गुण, आकार, रंग, रूप, दशा आदि को बताता है, उसे Descriptive Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे गुणवाचक विशेषण कहा जाता है।

Quality (गुण)Honest, Beautiful, Good, Sweet, Ugly etc.
Size (आकार)Tall, Thick, Narrow, Large etc.
Colour (रंग)Red, Black, White, Blue etc.
Shape (रूप)Round, Circular, Straight, Wide, Curved etc.
Condition (दशा)Happy, Sad, Hard, Weak, Poor etc.

नोट-

(1) सरल भाषा में इन्हें Adjective of Quality भी कहा जाता है।

(2) ये adjectives इस बात की ओर संकेत करते हैं कि किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान) में कोई खास गुण (quality) क्या है?, उसका आकर (size) क्या है?, उसका रंग (colour) या रूप (shape) क्या है?, या उसकी दशा (condition) कैसी है?, आदि।

  • She wore a beautiful dress to the party.
    (उसने पार्टी में खूबसूरत ड्रेस पहनी)
  • The giraffe is a tall animal.
    (जिराफ़ एक लंबा जानवर है)
  • He bought a round table for the family dinner.
    (उसने पारिवारिक रात्रि भोज के लिए एक गोल मेज़ खरीदी)
  • The sky turned red at sunset.
    (सूर्यास्त के समय आकाश लाल हो गया)
  • She felt sad after hearing the news.
    (खबर सुनकर वह दुखी हो गई)
  • His old car was in poor condition.
    (उसकी पुरानी गाड़ी बुरी हालत में थी)

▶ उपर्युक्त वाक्यों में beautiful, tall, round, red, sad, old, poor सभी descriptive adjective हैं।

2. Quantitative Adjective (परिमाणवाचक विशेषण)

A quantitative adjective is an adjective that provides information about the amount or quantity of a noun.

◾वह adjective जो किसी वस्तु की मात्रा (quantity) का बोध कराता है, उसे Quantitative Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे परिमाणवाचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: Much, some, any, all, no, whole, little, a little, the little, enough, sufficient, a lot of, etc.

(1) सरल भाषा में इन्हें Adjective of Quantity भी कहा जाता है।

(2) ये adjectives इस बात की ओर संकेत करते हैं कि किसी चीज की मात्रा कितनी (how much) है? अर्थात् थोड़ी है, अधिक है, कुछ है, पर्याप्त है, बहुत अधिक है, बिल्कुल नहीं है, संपूर्ण है, आदि।

  • He spent much time preparing for the exam.
    (उसने परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत समय बिताया)
  • I want to buy some furniture for my new apartment.
    (मैं अपने नए अपार्टमेंट के लिए कुछ फर्नीचर खरीदना चाहता हूं)
  • There is no milk left in the refrigerator.
    (रेफ्रिजरेटर में दूध नहीं बचा है)
  • He has a lot of experience in the field.
    (उसके पास इस क्षेत्र में काफी अनुभव है)
  • She added a little sugar to her coffee.
    (उसने अपनी कॉफ़ी में थोड़ी सी चीनी डाली)

3. Numeral Adjective (संख्यावाचक विशेषण)

A numeral adjective is an adjective that provides information about the number or position of a noun.

◾वह adjective जो किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि) की संख्या (number) या क्रम (position or order) का बोध कराता है, उसे Numeral Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे संख्यावाचक विशेषण कहा जाता है।

  • One, two, three…etc.
  • First, second, third, next, last…etc.
  • Many, few, all, some, several, various, any…etc.

(1) सरल भाषा में इन्हें Adjective of Number भी कहा जाता है।

(2) ये adjectives इस बात की ओर संकेत करते हैं कि किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि) की संख्या कितनी (how many) है? या उस Noun का क्रम (position or order) क्या है?

Numeral Adjective दो प्रकार के होते हैं-

1. Definite Numeral Adjective (निश्चित संख्यावाचक विशेषण)
2. Indefinite Numeral Adjective (अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण)

ये वे Adjectives होते हैं जो किसी Noun की निश्चित संख्या या क्रम (exact number or order) को बताते हैं। जैसे:-

  • One, two, three, four…etc. ➔ इन्हें Cardinal Number कहा जाता है।
  • First, second, third, next, last…etc. ➔ इन्हें Ordinal Number कहा जाता है।

ये वे Adjectives होते हैं जो किसी Noun की निश्चित संख्या या क्रम (exact number or order) को नहीं बताते बल्कि ये इस बात की ओर संकेत करते हैं कि किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान) की संख्या थोड़ी है, अधिक है, कुछ है, पर्याप्त है, बहुत अधिक है, बिल्कुल नहीं है, संपूर्ण है, आदि।

जैसे:- Many, few, a few, all, some, several, various, any, enough, sufficient, no, certain, various…etc.

  • We have invited many friends to the party.
    (हमने पार्टी में कई दोस्तों को आमंत्रित किया है)
  • There are twenty students in the classroom.
    (कक्षा में बीस छात्र हैं)
  • This is the fifth chapter of the book.
    (यह किताब का पाँचवाँ अध्याय है)
  • I’ll be back in a few minutes.
    (मैं कुछ मिनटों में वापस आऊंगा)
  • We have several options to choose from.
    (हमारे पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं)

कुछ adjectives ऐसे भी होते हैं जिनका प्रयोग किसी Noun की मात्रा (Quantity) या संख्या (Number) दोनों बताने के लिए किया जाता है।

जैसे:- Some, no, all, any, enough, etc.

Quantitative AdjectiveNumeral Adjective
some watersome books
no milkno excuses
all the breadall the students
any riceany questions
enough timeenough chairs

4. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)

A proper adjective is an adjective that is formed from a proper noun.

◾वे adjectives जो proper noun से बनाए जाते हैं, उन्हें Proper Adjectives कहते हैं। हिंदी में इन्हें संख्यावाचक विशेषण कहा जाता है।

Proper nounProper Adjective
IndiaIndian
AfricaAfrican
AustraliaAustralian
CanadaCanadian
ItalyItalian
FranceFrench
JapanJapanese
ChinaChinese
AmericaAmerican
SpainSpanish
EnglandEnglish
BritainBritish
SwitzerlandSwiss

नोट- Proper Noun की तरह Proper Adjective का पहला अक्षर (first letter) भी capital में लिखा जाता है।

  • We enjoyed Indian spices in our meal.
    हमने अपने भोजन में भारतीय मसालों का आनंद लिया।
  • He wore an Australian hat in the hot sun.
    (उसने तेज़ धूप में एक ऑस्ट्रेलियाई हैट पहनी)
  • The Eiffel Tower is a famous French landmark.
    एफिल टॉवर एक प्रसिद्ध फ्रांसीसी स्थल है)
  • She read a book by an English author.
    (उसने एक अंग्रेजी लेखक की किताब पढ़ी)
  • His wife is British.
    (उसकी पत्नी ब्रिटिश है)

5. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)

A demonstrative adjective is an adjective that is used to point out or identify a particular noun in a sentence.

◾वह adjective जो जिसका प्रयोग वाक्य में किसी विशेष Noun (व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि) को इंगित करने या पहचानने के लिए किया जाता है, उसे Demonstrative Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे संकेतवाचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: This, that, these, those, such

(1) इनके बाद हमेशा एक Noun आता है। जैसे-

  • This boy
  • That car
  • These flowers
  • Those houses

(2) इनका प्रयोग यह दर्शाने के लिए किया जाता है कि कोई व्यक्ति/वस्तु निकट है या दूर है तथा वह एक है या एक से अधिक है।

(3) This का प्रयोग निकट की व्यक्ति/वस्तु की ओर संकेत करने के लिए जबकि That का प्रयोग दूर स्थित व्यक्ति/वस्तु की ओर संकेत करने के लिए किया जाता है। जैसे-

  • कोई किताब पास में है तो हम कहेंगे ➔ This book
  • कोई किताब दूर है तो हम कहेंगे ➔ That book

(4) This का plural form “These” होता है तथा That का plural form “Those” होता है।

  • This pen (यह पेन)
  • These pens (ये पेन)
  • That chair (वह कुर्सी )
  • Those chairs (वे कुर्सियां)
  • I love this book; it’s my favourite.
    (मुझे यह किताब पसंद है; यह मेरी पसंदीदा है)
  • I bought these shoes yesterday.
    मैंने ये जूते कल खरीदे।
  • Can you pass me that pen on the table?
    (क्या आप मेज पर रखा वह पेन मुझे दे सकते हैं?)
  • Look at those clouds; it might rain soon.
    (उन बादलों को देखो; जल्द ही बारिश हो सकती है)

6. Possessive Adjective (संबंधवाचक या अधिकारसूचक विशेषण)

A possessive adjective is an adjective that shows ownership or possession of a noun.

◾वह adjective जो किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु आदि) के अधिकार या स्वामित्व को दर्शाता है, उसे Possessive Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे संबंधवाचक या अधिकारसूचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: My, our, your, his, her, its, their

(1) इनके बाद हमेशा एक Noun आता है। जैसे-

  • My car
  • His brother
  • Your brother
  • Her son

(2) इनका प्रयोग यह दर्शाने के लिए किया जाता है कि किसी चीज पर, किसी व्यक्ति/वस्तु का अधिकार हैजैसे-

  • He is my father
  • This is our home.
  • Shyam lost his keys.
  • I love to spend time with my family.
    (मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है)
  • Is this your notebook?
    (क्या यह आपकी नोटबुक है?)
  • He couldn’t find his glasses.
    (उसे अपना चश्मा नहीं मिला)
  • The children are playing with their toys.
    (बच्चे अपने खिलौनों से खेल रहे हैं)

7. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)

An interrogative adjective is an adjective that is used to ask questions about a noun.

◾वह adjective जिसका प्रयोग किसी Noun (व्यक्ति, वस्तु आदि) के बारे में प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है, उसे Interrogative Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे प्रश्नवाचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: What, which, whose

नोट- इनके बाद हमेशा एक Noun आता है। जैसे

  • What food? 
  • Which movie?
  • Whose bag?
  • Can you tell me what time the movie starts?
    (क्या आप मुझे बता सकते हैं कि फिल्म कितने बजे शुरू होगी?)
  • Do you remember which restaurant we visited last time?
    (क्या आपको याद है कि हम पिछली बार किस रेस्तरां में गए थे?)
  • Do you know whose phone is ringing?
    (क्या आप जानते हैं किसका फोन बज रहा है?)
  • Whose book is on the table?
    (मेज पर किसकी किताब है?)

8. Distributive Adjective (वितरणवाचक विशेषण)

A distributive adjective is an adjective that refers to members of a group individually.

◾वह adjective जो किसी group के सदस्यों का व्यक्तिगत (अलग-अलग) बोध कराता है, उसे Distributive Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे वितरणवाचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: Each, every, either, neither, both, any

(1) इनके बाद हमेशा एक Noun आता है। जैसे-

  • Each boy
  • Every girl
  • Both men
  • Neither student

(2) ये किन्हीं व्यक्तियों/वस्तुओं के समूह (group) में से प्रत्येक व्यक्ति या वस्तु का अलग-अलग बोध कराते हैं। जैसे-

  • Each student has a book.
  • Every flower in the garden is beautiful.
  • Neither boy has finished his homework.
  • Each student received a certificate.
    (प्रत्येक छात्र ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया)
  • We visit our grandparents every summer.
    (हम हर गर्मियों में अपने दादा-दादी से मिलने जाते हैं)
  • We enjoyed both movies at the cinema.
    (हमने सिनेमाघर में दोनों फिल्मों का आनंद लिया)
  • You can choose either colour for the painting.
    (आप पेंटिंग के लिए कोई भी रंग चुन सकते हैं)
  • Neither option seems suitable for me.
    (कोई भी विकल्प मेरे लिए उपयुक्त नहीं लगता)

9. Emphasizing or Emphatic Adjective (बलसूचक विशेषण)

An emphasizing adjective is an adjective that is used to add extra force to a noun.

◾वह adjective जिसका प्रयोग किसी Noun (व्यक्ति/वस्तु) पर विशेष बल या जोर देने के लिए किया जाता है, उसे Emphasizing Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे बलसूचक विशेषण कहा जाता है।

Examples: Own, very, same, very same

नोट- इनके बाद हमेशा एक Noun आता है। जैसे

  • Own car (खुद की कार)
  • the very person (वही व्यक्ति)
  • The same book (वही किताब)
  • The very same building (बिल्कुल वही इमारत)
  • He has his own opinions about the movie.
    फिल्म के बारे में उसके खुद के विचार हैं।
  • He is the very person I was looking for.
    (वह वही व्यक्ति है जिसे मैं ढूंढ़ रहा था)
  • This is the same book you asked about.
    (यह वही किताब है जिसके बारे में आपने पूछा था)
  • This is the very same song we listened to yesterday.
    (यह वही गाना है जिसे हमने कल सुना था)

10. Exclamatory Adjective (विस्मयादिबोधक विशेषण)

An exclamatory adjective is an adjective that shows strong feelings or emotions (such as surprise or excitement) about a noun.

◾वह adjective जो किसी Noun (व्यक्ति/वस्तु) के बारे में आश्चर्य का भाव व्यक्त करता है, उसे Exclamatory Adjective कहते हैं। हिंदी में इसे विस्मयादिबोधक विशेषण कहा जाता है।

Examples: What, How

  • The sunset is beautiful. (regular sentence)
    (सूर्यास्त सुन्दर है)
  • What a beautiful sunset! (exclamatory sentence)
    (कितना सुन्दर सूर्यास्त है!)

अतः हम कह सकते हैं जब “What” का प्रयोग आश्चर्य का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है, तो इसे exclamatory adjective कहते हैं।

(1) ये adjectives सामान्यतः वाक्य की शुरु में आते हैं।

  • What a scene!
  • What an idea!

(2) इस प्रकार के वाक्यों के अंत में हमेशा exclamatory mark (विस्मयादिबोधक चिह्न) ➔ “!” लगाया जाता है।

  • What a beautiful dress!
  • What a fantastic idea!
  • What a great opportunity!
    (कितना बढ़िया अवसर है!)
  • What an amazing performance!
    (क्या अद्भुत प्रदर्शन है!)
  • What a beautiful rose it is!
    (यह कितना सुंदर गुलाब है!)
  • What a terrible accident!
    (कितना भयानक हादसा है!)

कभी-कभी How का प्रयोग भी exclamatory adjective के रूप में किया जाता है। जैसे-

  • How beautiful!
    (कितना सुंदर है!)
  • How cute!
    (कितना प्यारा है!)
  • How delicious this cake is!
    (यह केक कितना स्वादिष्ट है!)
  • How lovely the garden looks!
    (बगीचा कितना सुन्दर लग रहा है!)
  • How interesting the movie was!
    (कितनी रोचक फिल्म थी!)

Adjective Chart in Hindi

आइए हम इन सभी Adjectives को एक chart से समझते हैं-

Type of AdjectiveUsageExamples
1. Descriptive
(गुणवाचक)
describes the quality, size, colour, shape, condition etc. of a noun.Honest, good, tall, thick, red, round, wide, happy, hard, etc.
2. Quantitative
(परिमाणवाचक)
provides information about the amount or quantity of a noun.Much, some, any, all, no, little, enough, a lot of, etc.
3. Numeral
(संख्यावाचक)
provides information about the number or position of a noun.One, two, three…etc.
First, second, next..etc.
Many, few, all, some..etc
4. Proper
(व्यक्तिवाचक)
It is formed from a proper nounIndian, African, American
5. Demonstrative
(संकेतवाचक)
It is used to point out or identify a particular noun in a sentence.This, that, these, those, such
6. Possessive
(अधिकारसूचक)
shows ownership or possession of a nounMy, our, your, his, her, its, their
7. Interrogative
(प्रश्नवाचक)
It is used to ask questions about a nounWhat, which, whose
8. Distributive
(वितरणवाचक)
refers to members of a group individuallyEach, every, either, neither, both, any
9. Emphasizing
(बलसूचक)
It is used to add extra force to a nounOwn, very, same, very same
10. Exclamatory
(विस्मयादिबोधक)
shows strong feelings or emotions about a noun.What, How

Adjective Quizzes (based on types of adjective)

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप निम्न Quizzes के द्वारा अपनी knowledge को test कर सकते हैं।

Final thoughts

प्रिय पाठकों, आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें। हमारी इस website पर English Grammarrelated content सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है, कृपया हमसे जुड़े रहें।

Related Posts

Hey, I’m Sonu Agrawal founder of this website, Here I share English study material useful for 6-12 class students and competitive exam candidates.

Share post:

Leave a comment

error: Content is protected !!